Kawardha: सरपंच पति की मनमानी, 30 साल पुराना पेड़ कटा, ग्रामीणों में रोष

संजू गुप्ता@कवर्धा। एक ओर प्रशासन वृक्ष लगाने के लिए अनेक योजना चला रही है। लोगो को जागरूक कर रही है वही दूसरी ओर कवर्धा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत रबेली के सरपंच पति के द्वारा 30 वर्ष पुराने नीम के हरे भरे पेड़ को बिना परमिशन के काट दिया है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। सरपंच पति के मनमानी का ये कोई पहला मामला नही है। इसके पहले भी ग्रामीणों के द्वारा सरपंच पति की मनमानी और कार्य प्रणाली को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गई थी। मगर किसी भी तरह की कार्यवाही नही की गई।
गांव के प्राथमिक शाला के प्रांगण में 30 वर्ष पुराना पेड़ को सरपंच पति दीनू साहू के बिना किसी परमिसन के पेड़ को काट दिया गया है एवं निजी उपयोग किया गया है। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाया है जिसमे पेड़ को काटकर ट्रैक्टर में ले जाया जा रहा है। बहरहाल इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा मंत्री सहित कलेक्टर और वन अधिकारी से इसकी शिकायत की गई है। देखना ये की कार्यवाही किस प्रकार होती है