Chhattisgarh

धरमजयगढ़ में मरीजों को कांवड़ में ले जाने का वीडियो वायरल, MLA बोले ये लोग पहाड़ से नीचे आकर रहने तैयार नहीं

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के  रायगढ़ जिले के छुहीपहाड़ गांव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 400 फीट ऊंचाई पर बसे गांव से मरीजों को कांवड़ पर लादकर नीचे उतारा जा रहा है। इस गांव में कोई सड़क और कोई अन्य सुविधाएं नहीं हैं। यहां के 250 परिवार पहाड़ के ऊपर रहते हैं, जहां तक वाहन नहीं पहुंच सकते।

चुहीपहाड़ गांव धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित है और यहां के निवासी मुख्यत: कोरवा जाति के हैं। हाल ही में, चमरू राम कोरवा की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने के लिए कोई वाहन नहीं था, इसलिए उसे कांवड़ पर लाकर नीचे लाया गया। गांव के लोग बताते हैं कि यहां तक जाने का रास्ता कच्चा और खतरनाक है, जिससे एंबुलेंस और अन्य वाहन नहीं पहुंच सकते। शिक्षा और बिजली की सुविधाएं भी यहां की बहुत खराब हालत में हैं। सोलर लाइटें खराब हो चुकी हैं, और बच्चों को जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई करनी पड़ती है।

धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया का कहना है कि ये लोग पहाड़ से नीचे आकर रहने के लिए तैयार नहीं हैं, जबकि नीचे की जगह पर सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इस मामले में एसडीएम धनराज मरकाम ने कहा कि जल्द ही गांव का निरीक्षण किया जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button