शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा का बहुचर्चित स्वीपर भर्ती मामले को लेकर के वर्तमान में शिकायतों का दौर चल रहा है इसी प्रकार का एक मामला था गुमगराकला गुमगरा खुर्द संकुल क्षेत्र का जहां ग्रामीणों के शिकायत किए जाने के पश्चात जांच नहीं होने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जहां अधिकारियों के समझाइस के बाद संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता को संकुल समन्वयक के पद से हटाया गया था। अब संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग सरगुजा के द्वारा उस शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला कटकोना में पदस्थ पद से भी निलंबित कर दिया गया है।
संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग सरगुजा के द्वारा यह कार्रवाई उक्त शिक्षक के सरपंच एवं ग्रामीणों से बदसलूकी करना विद्यालय में अध्यापन कार्य नहीं करना विद्यालयों में स्वीपर भर्ती में स्वेच्छाचारिता करते हुए अपने हस्ताक्षर से प्रत्याशी का चयन हेतु शासन के नियमों का अवहेलना करने की पुष्टि होने के पश्चात यह कार्यवाही की गई है। वर्तमान में उक्त शिक्षक को मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बतौली में नियत किया गया है।निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
पूर्व जनपद सदस्य धर्मेंद्र झारिया ने कहा कि इस निलंबन की कार्यवाही होने के लिए क्षेत्र के समस्त सरपंच उप सरपंच एवं ग्रामवासी जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस इस कार्यवाही साथ दिए एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद