नई दिल्ली। रसिक सलाम डार ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 24 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 3 विकेट झटके.
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 224 रनों का स्कोर खड़ा किया था. ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर 88 तो अक्षर पटेल ने 43 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली.
वहीं गुजरात की टीम ने भी मुकाबले में कड़ी टक्कर दी, मैच आखिरी ओवर तक गया. पर GT 4 रनों से लक्ष्य से चूक गई.
इस मुकाबले में 24 साल के रसिक सलाम डार दिल्ली की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर बनकर खेलने उतरे थे. रसिक ने गुजरात के साई सुदर्शन, शाहरुख खान और साई किशोर को आउट किया.
रसिक ने 4 ओवर में भले ही 44 रन दिए लेकिन उनके 3 विकेट बेहद अहम समय पर आए. साई किशोर को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया, साई ने उनकी गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़े थे.
रसिक की बात की जाए तो वह घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर की टीम से खेलते हैं, आईपीएल में वह दिल्ली से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं.
लेकिन रसिक के साथ एक पुराना विवाद भी जुड़ा है. अपनी उम्र में धोखाधड़ी के चलते उन पर दो साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था.
रसिक पर आरोप लगा था कि उन्होंने 2019 में किसी परिचित की मार्कशीट से छेड़छाड़ कर अपनी उम्र 17 साल बताई थी.
जबकि वास्तव में रसिक की उम्र तब 19 साल थी. इस कारण रसिक पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था.
रसिक का जन्म 5 अप्रैल 2000 को हुआ था, वह मूलत: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले हैं.
वहीं रसिक को गुजरात के खिलाफ हुए मैच के बाद BCCI की ओर सेलिब्रेशन के तरीके पर फटकार लगाई गई. वह आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 के दोषी पाए गए.
आईपीएल में अपने बयान में कहा डार ने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है