कश्मीरी पंडितों ने इजराइली फिल्मकार लापिद की आलोचना की, निर्वासित किये जाने की मांग की

नई दिल्ली. घाटी में कश्मीरी पंडित समुदाय के कुछ लोगों ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘दुष्प्रचार वाली’ और ‘भद्दी’ फिल्म करार देने पर इजराइली फिल्मकार नदव लापिद की मंगलवार को आलोचना की। कश्मीरी पंडितों ने लापिद को तत्काल देश से निर्वासित किये जाने की मांग की।.

कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करने वाली द कश्मीर फाइल्स वो फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कामायाबी के झंडे गाड़े. इस फिल्म पर नदव लैपिड के ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ वाले बयान के बाद भारत में जैसे हंगामा मच गया. इस प्रतिक्रिया पर एक्टर अनुपम खेर ने बेहद नाराजगी जताई है. अनुपम खेर ने कहा कि नदव पहले भी कई बार इस तरह के बयान देते रहे हैं. उनके करियर काफी विवादों में रहा है. ये जानने के बाद अनुपम खेर ने कहा कि फिर मैं कहूंगा कि उन्हें हर प्लैटफॉर्म पर जूते खाने की आदत है. वो ऐसे ही स्टेटमेंट देता है, उसे जूते पड़ते होंगे हर जगह. अब यहां भी ऐसे बयान दे रहा है, उसे जूते पड़ ही रहे हैं.  ये एक बीमार दिमाग की उपज है. एक ऐसा दिमाग जो अश्लील है. वो दिमाग जो प्रोपेगेंडा में विश्वास करता है.

Exit mobile version