Kashmir में घुसपैठ, जैश-ए-मोहम्मद के 12 आतंकवादियों ने कश्मीर में किया प्रवेश, खुफिया एंजेसियां अलर्ट पर

नई दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद के 12 आतंकवादियों ने कश्मीर में घुसपैठ की है। खुफिया अलर्ट के मुताबिक  12 विदेशी मूल (FT) JeM आतंकवादियों ने 13-14 फरवरी को जुमागुंड (केरन सेक्टर) के जंगलों से दो अलग-अलग जत्थों में कश्मीर में प्रवेश किया।  

खुफिया एजेंसियों का दावा है कि विदेशी मूल (एफटी) के ये आतंकवादी सोपोर और बांदीपोरा इलाकों में छिपे हो सकते हैं। इन 12 आतंकियों के पास सैटेलाइट फोन के साथ-साथ हैंड ग्रेनेड भी हैं।

Balrampur: धूं-धूं कर जला पेट्रोल टैकर, यूपी से उड़ीसा की ओर जा रहा था, ड्राइवर घायल, एसडीएम और एसडीओपी मौके पर मौजूद

खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया कि पुलवामा निवासी कैसर अहमद डार और पुलवामा में छिपे विदेशी आतंकवादी अबू साद दोनों 21 फरवरी को सोपोर इलाके में पहुंचे थे। इस इनपुट के बाद सभी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

नई दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद के 12 आतंकवादियों ने कश्मीर में घुसपैठ की है। खुफिया अलर्ट के मुताबिक  12 विदेशी मूल (FT) JeM आतंकवादियों ने 13-14 फरवरी को जुमागुंड (केरन सेक्टर) के जंगलों से दो अलग-अलग जत्थों में कश्मीर में प्रवेश किया।  

खुफिया एजेंसियों का दावा है कि विदेशी मूल (एफटी) के ये आतंकवादी सोपोर और बांदीपोरा इलाकों में छिपे हो सकते हैं। इन 12 आतंकियों के पास सैटेलाइट फोन के साथ-साथ हैंड ग्रेनेड भी हैं।

खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया कि पुलवामा निवासी कैसर अहमद डार और पुलवामा में छिपे विदेशी आतंकवादी अबू साद दोनों 21 फरवरी को सोपोर इलाके में पहुंचे थे। इस इनपुट के बाद सभी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

Exit mobile version