श्रीनगर। वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल अब पूरा हो चुका है. आज यह दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से होकर गुजरी. जम्मू-कश्मीर के लिए इस ट्रेन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि ठंड में भी यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो.
इसकी सबसे खास बात ये है कि इस वंदे भारत के शीशे पर कभी बर्फ नहीं जम सकता है. यह माइनस 30 डिग्री में भी फर्राटेदार दौड़ेगी. इसके अलावा, इसमें हवाई जहाज वाले फीचर भी जोड़े गए हैं, जो अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस की तुलना में इसे खास बनाती है.
शुक्रवार की शाम को कश्मीर के लिए चलने वाली ये ट्रेन जम्मू स्टेशन पर ट्रायल के लिए पहुंची थी. जम्मू पहुंचते ही इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह दिखाई दिया. सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ भी नजर आई. लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन को कटड़ा से हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन कटड़ा-बारामूला मार्ग पर चलेगी और उत्तरी रेलवे जोन द्वारा संचालित होगी.