कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, बिहार-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली। कश्मीर में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज घाटी की पहाड़ियां बर्फ से ढक गईं, जबकि श्रीनगर सहित मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई। इस बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह है और स्थानीय लोग इसे त्योहार जैसा माहौल मानकर जश्न मना रहे हैं।
मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही 5 से 7 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था, लेकिन अपेक्षा से पहले ही मौसम का यह बदलाव देखने को मिला। इधर, बिहार और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दोनों राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के कई जिलों में गुरुवार को भी तेज बारिश हुई, जिससे दुर्गा पंडालों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सभी संभागों में वर्षा दर्ज की गई। रायगढ़ और गरियाबंद में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा। वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में शुक्रवार सुबह ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चलने की आशंका जताई गई है। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में भी 6 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव और पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है।