कार्तिकेय गोयल बनाए गए रायगढ़ कलेक्टर, गर्ग को दुर्ग और जितेंद्र शुक्ला कोरबा के नए एसपी होंगे

रायपुर। बिलासपुर में अवनीश शरण, रायगढ़ कार्तिकेय गोयल कलेक्टर होंगे। इसी तरह मोहित गर्ग राजनांदगांव, रामगोपाल गर्ग दुर्ग, जितेंद्र शुक्ला कोरबा के एसपी होंगे। वहीं अर्चना झा को बिलासपुर और अभिषेक झा को दुर्ग का अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इफ्फत आरा को खाद्य विभाग का विशेष सचिव के साथ मार्कफेड, नॉन के एमडी की जिम्‍मेदारी दी गई है।

छत्तीसगढ़ में बीते दिनों चुनाव आयोग ने कुछ कलेक्टरों और एसपी के तबादले कर दिए थे। जिसके बाद आयोग ने राज्य सरकार से नामों का पैनल मांगा था। जिस पर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इनकी तैनाती की है।

Exit mobile version