Mumbai होर्डिंग हादसा: कार्तिक आर्यन के अंकल-आंटी की हुई मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचा एक्टर

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई होर्डिंग हादसे में नया अपडेट सामने आया है. बुधवार को घटनास्थल से दो बॉडीज को निकाला गया था. मालूम पड़ा कि हादसे में मृत ये दोनों लोग कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार थे. एक्टर गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार में भी गए थे. इस हादसे में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक 13 मई को मुंबई के घाटकोपर में बड़ा हादसा हुआ था. अचानक से आए तेज तूफान और बारिश की वजह से घाटकोपर के छेदा नगर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा था. इस वीभत्स हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. करीबन 74 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना ने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के परिवार को भी दर्द दिया है.
बुधवार को घटनास्थल से दो बॉडीज को निकाला गया
बुधवार को घटनास्थल से दो बॉडीज को निकाला गया था. मालूम पड़ा कि हादसे में मृत ये दोनों लोग कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार थे. एक्टर गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार में भी गए थे. मृतक की शिनाख्त रिटायर्ड एअर ट्रैफिक कंट्रोल के जनरल मैनेजर मनोज चनसोरिया और उनकी पत्नी अनीता के तौर पर हुई थी. दोनों रिश्ते में कार्तिक के अंकल-आंटी थे. आकस्मिक हुई इस घटना ने कार्तिक के परिवार को बड़ा दुख दिया है. उनकी फैमिली में गमगीन माहौल है. न्यूज सामने आने के बाद फैंस ने कार्तिक और उनके परिजनों को संवेदनाएं दी हैं.