Uncategorized
स्कूल का छत गिरने से एक दर्जन बच्चे घायल, गंभीर रूप से घायल बच्चे जिला अस्पताल रेफर

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। तेज आंधी तूफान के कारण स्कूल का छत गिरने से एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। कोरबा जिले के पसान प्राथमिक शाला आंधी तूफान की वजह से स्कूल का छत्त गिर गया। इस दौरान खाना खा रहे बच्चे इसकी चपेट में आ गए। डायल 112 और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल 5 बच्चों को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । लगभग 12 बच्चों को गंभीर चोट आई है। आज दोपहर लगभग 1 बजे की घटना है।