“कर्नाटक की आर्थिक स्थिति मजबूत: गृहमंत्री जी. परमेश्वर

मांड्या। कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा है कि राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत है। उन्होंने बताया कि निवेश और GST (वस्तु एवं सेवा कर) के मामले में कर्नाटक देशभर में दूसरे स्थान पर है। परमेश्वर ने कहा,
“हमारी सरकार ने बजट में पांच गारंटी योजनाओं के लिए पैसे रखे हैं। सभी जाति, धर्म और पार्टी के लोगों के लिए योजनाएं लाई गई हैं। लड़कियों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की भी योजनाएं हैं। केंद्र सरकार ने हमें 10 किलो मुफ्त चावल बांटने में सहयोग नहीं किया, इसलिए हमने खुद से 5 किलो चावल दिया।”
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य के साथ सहयोग नहीं कर रही है। साथ ही गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “BJP अब महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, जबकि कीमतें खुद केंद्र सरकार ने बढ़ाई हैं।” बेंगलुरु में हुई एक छेड़छाड़ की घटना पर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर उन्होंने सफाई दी और कहा कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो उन्हें खेद है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक ने निर्भया योजना के तहत सबसे ज्यादा फंड का उपयोग किया है और राज्य महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रहा है।