देश - विदेश

Naveen के घर पहुंचे कर्नाटक के सीएम, परिजनों को दिया भरोसा- जल्द लाएंगे शव, 25 लाख रुपए की सहयोग राशि भी सौंपी

बैंगलोर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में रूसी गोलाबारी के कारण जान गंवाने वाले प्रदेश के छात्र नवीन शेखरप्पा के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की. कर्नाटक के सीएम ने हावेरी स्थित नवीन के आवास पर परिजनों से मुलाकात की और ये भरोसा दिलाया कि उसका शव जल्द वापस लाया जाएगा. सीएम ने नवीन के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहयोग राशि भी सौंपी.

रूस और यूक्रेन की जंग की भेंट चढ़ा था नवीन

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके इस पुष्टि की थी। यूक्रेन पर रूस के हमले के छठे दिन मारा गया भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के हावेरी के चालागेरी का रहने वाला था। नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह अपने अपार्टमेंट से स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी रूस के हमले की वजह से लगी आग की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी ट्वीट करके नवीन की मौत पर दुख जताया था।

रूस भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की करेंगा जांच

रूस भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के मौत की जांच करेगा। रूस के मनोनीत राजदूत डेनिस अलीपोव ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कि रूस को नवीन शेखरप्पा की मौत अफसोस है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, रूस यूक्रेन के शहर खार्किव में 21 साल के भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की जांच करेगा।

Related Articles

Back to top button