ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

करमा महोत्सव हमारी प्राचीन और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के ग्राम कण्डोरा में आयोजित सोहरई करमा महोत्सव 2025 में रविवार 19 अक्टूबर को मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होंने 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित रौतिया समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और ग्राम पंचायत कण्डोरा में 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रौतिया भवन का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने करमा अखरा निर्माण के लिए 50 लाख और रायपुर में रौतिया भवन पहुँच मार्ग के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि करमा महोत्सव हमारी प्राचीन और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जो समाज को एकजुटता और प्रकृति के प्रति आदर का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि एकादशी करमा और दशहरा करमा जैसी परंपराएं हमारी सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा हैं और हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को तेजी से लागू कर रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं।

वहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों की आमदनी बढ़ाकर प्रति बोरा 5500 रुपए कर दी गई है। उन्होंने वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प दोहराते हुए स्थानीय उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए जशपुर में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग और फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना होगी। उन्होंने नक्सल उन्मूलन पर जोर देते हुए बताया कि हाल ही में 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करम वृक्ष की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और पारंपरिक मांदर वादन के साथ करमा नर्तक दल के संग नृत्य भी किया। इस अवसर पर रौतिया समाज के हजारों लोग, जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आयोजन को भव्य बना दिया।

Related Articles

Back to top button