केंद्रीय मंत्रियों के दौरे और महंगाई को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे का हमला, बोले-महंगाई को लेकर आखिर क्यों मौन है केंद्रीय मंत्री?

रायपुर. सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने फिर एक बार केंद्रीय मंत्रियों के दौरे और महंगाई को लेकर के हमला बोला. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ को टारगेट करके लगातार केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है. लगातार यहां दौरा कर रहे हैं, मगर महंगाई पर वह आखिरी मौन क्यों है? उनके पास महंगाई को लेकर के कोई जवाब नही है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से जब महंगाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया और जवाब उनके पास हो भी नहीं सकता । देश को महंगाई के गर्त में डालने का केंद्र सरकार की नीतियां दोषी है ।
बता दे कि केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. दोनों ही मंत्री शनिवार को दिन भर राजधानी के अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे. रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे. जहां रायपुर सांसद सुनील सोनी, भूपेन्द्र सवन्नी सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.