कानपुर का असर कांकेर में, ‘I Love मोहम्मद’ बोर्ड हटाने पर मुस्लिम समाज ने किया बड़ा प्रदर्शन

कांकेर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में “I Love मोहम्मद” बोर्ड हटाए जाने और एफआईआर दर्ज करने के विरोध में शनिवार देर शाम कांकेर में मुस्लिम समाज ने शांतिपूर्ण जुलूस निकाला। मस्जिद से लेकर पुराने बस स्टैंड तक आयोजित इस जुलूस में बुजुर्ग, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं।

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यूपी पुलिस की कार्रवाई एकतरफा और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएं दोबारा हुईं तो विरोध और तेज़ किया जाएगा। जुलूस में शामिल लोगों ने प्रशासन से मुकदमे को वापस लेने और धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करने की मांग की।

ज्ञात हो कि कानपुर के रावतपुर क्षेत्र में बारावफात की तैयारियों के दौरान मुस्लिम समाज द्वारा लगाए गए “I Love मोहम्मद” लिखे बोर्ड और टेंट को पुलिस ने बिना अनुमति और नए रिवाज़ का हवाला देते हुए हटवा दिया। इस मामले में 9 नामजद और करीब 15 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

कांकेर में यह जुलूस यह संदेश देने के लिए निकाला गया कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और किसी भी समुदाय के प्रतीकों को हटाने जैसी कार्रवाई सामाजिक तनाव बढ़ा सकती है।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से अपील की कि धार्मिक आयोजनों के समय समुदाय के लोगों के साथ संवाद किया जाए और उनकी भावनाओं का ध्यान रखा जाए। जुलूस के दौरान सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़े और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।

यह घटना यह दर्शाती है कि एक राज्य में हुई कार्रवाई का असर अन्य राज्यों में भी सामाजिक और धार्मिक स्तर पर दिखाई दे सकता है, और प्रशासन को इस तरह की संवेदनशील परिस्थितियों में सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Exit mobile version