कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: महिलाओं ने की हैंडपंप की मांग, तो विधायक अनुप नाग ने मात्र दो दिन में किया पूरा

संजय साहा@कांकेर। (Kanker) बीते दिनों ग्राम पंचायत देवपुर जाते समय अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनुप नाग कापसी स्थित विश्राम गृह में 10 मिनट ठहरे थे। इसी दौरान बड़े कापसी की महिलाए अपने बच्चे सहित एक हैंडपंप की मांग को लेकर पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा के पास पहुंचे और अपनी मांग से अवगत कराया ।

तत्पश्चात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा ने विधायक अनुप नाग को महिलाओं, बच्चो की मांग को अवगत कराते हुए अतिशीघ्र मांग को पूर्ण करने का निवेदन किया ।

इसके बाद आगे बड़े कापसी की महिलाओं ने विधायक अनुप नाग अपनी पीड़ा को बताए हुए कहा की हम विगत 10 वर्षों से पूर्व के जनप्रतिनिधियों से यह बुनियादी सुविधा की मांग कर रहे थे। मगर उन जनप्रतिनिधि द्वारा कभी हमारी मांग पर न कोई संज्ञान लिया गया और ना ही कभी कोई आश्वासन मिला ।

हम सभी ग्रामवासियों ने सुना की आप जनता की मांग पर न सिर्फ तुरंत संज्ञान लेते है और उनकी मांग को शीघ्र पूरा भी करते है ।

इसके बाद यह सब सुनने के बाद विधायक अनुप। नाग जी ने कहा की आप सभी बहने पूर्ण रूप से निश्चिंत रहिए आगामी कुछ दिनों के अंदर आपकी यह मांग पूरी हो जायेगी और आपकी समस्या दूर हों जाएगी ।

इसके बाद विधायक अनुप नाग जी ने पीएचई विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की और तत्काल इन महिलाओं की मांग पूरा करने के निर्देश दिए ।

जिसके फलस्वरूप आज मात्र दो दिन बाद विभाग द्वारा बोर खनन प्रारंभ हो गया, इस शुभकार्य के प्रारंभ होने के पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता संजय कीर्तनिया द्वारा पूजा अर्चना भी किया गया

अपनी मांग को पूरा होते हुए देख बड़े कापसी की महिलाओं ने अंतागढ़ के विधायक श्री अनुप नाग जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा समेत पूरी कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त किया ।

इस बोर खनन के दौरान ग्राम पंचायत बड़े कापसी सरपंच श्रीमती सरिता नाग, जनपद पंचायत सदस्य पदम जैन, गायत्री भूरिया, महेश्वरी भूरपुरिया, रूपा गोटा, किशोर नाग समेत बड़े कापसी की महिलाए पुरुष बच्चे सभी मौजूद रहे। ।

Related Articles

Back to top button