कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, फसल हुई बर्बाद, घर हुए क्षतिग्रस्त

देबाशीष बिस्वास@कांकेर। जिले के पखांजूर इलाके में पिछले रात हुई तेज आंधी तूफान के साथ भारी बर्फबारी से कई गांव के लोगों का घर से लेकर खेतों की फसल शत प्रतिशत बर्बाद हो गया है।

बीती रात को हुए प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है। क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की मक्का एवं धान तथा सब्जियों की फसल बर्बाद होने के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीणों के घरों की छत भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

ओलावृष्टि के 20 घंटे लगभग बाद भी बर्फ का वजन लगभग एक पाव से अधिक का है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 20 घंटे बाद भी जब इतना वजनदार बर्फ नहीं कर घुल सका तो ओलावृष्टि के दौरान गिरे 1 किलो से अधिक के बर्फ से क्षेत्र के ग्रामीणों को कितना नुकसान हुआ होगा । ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वही पूरी घटना की जानकारी होते ही देर रात में ही पखांजूर तहसीलदार तहसीलदार शेखर मिश्रा अपने प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। और ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि निश्चित तौर पर ग्रामीणों को राहत पहुंचाया जाएगा तो वही पूरी घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में तमाम राजनीतिक पार्टियां भी पहुंच गई है।

क्षेत्र के निरीक्षण में पहुंचे पंकज साहा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस एवं विधायक प्रतिनिधि टूलु भट्टाचार्य तथा मंतूराम पवार पूर्व विधायक साथ तहसीलदार शेखर मिश्रा, एसडीएम  धनंजय नेताम मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को शत प्रतिशत ग्रामीणों को राहत राशि दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button