छत्तीसगढ़

Kanker: तहसील नरहरपुर क्षेत्र अंतर्गत डी.ए.की मांग को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल!

विनोद साहू@कांकेर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर महंगाई भत्ता ओर गृह भाडा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारियों ने नरहरपुर तहसील मे प्रदर्शन किया! राज्य शासन के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता जनवरी 19 से केंद्र के सामान देय तिथि से स्वीकृत किया गया था, उसके बाद राज्य शासन ने जुलाई 2021 मे 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया!इस बीच की अवधि मे महंगाई भत्ते मे शासन द्वारा कटौती की गयी जुलाई 2019 से जून 2021 तक के वेतन मे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हुआ जो आज तक हो रहा है!

फेडरेशन के प्रांतीय निकाय द्वारा मुख्यमंत्री से हुए वार्ता मे पक्ष रखा!लेकिन राज्य शासन ने आज दिनांक तक निर्णय नहीं लिया उसके बाद मई 2022 मे 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया जो की केंद्र शासन द्वारा निर्धारित तिथि 1 जनवरी ओर 1 जुलाई अनुसार नहीं है राज्य सरकार कर्मचारियों के वेतन मे कटौती कर रही है जो की कर्मचारियों के मौलिक अधिकार का हनन है इसी के विरुद्ध कर्मचारियों ने आन्दोलन का शंखनाद किया है! कर्मचारियों द्वारा नगर मे रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नरहरपुर तहसील को सोंपा गया जिसमे देय तिथि से महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग की गयी है

आन्दोलन मे यमुना प्रसाद रणबाकला, पूरन प्रकाश साहू,दरबारीराम ध्रुव, ज्योति नेताम, नरेंद्र मोहन शर्मा, वाकेश कुमार जैन, देवकी साहू, दर्शन साहू, अखिलेश्वरी कोमरा, बिरजू राम कवाची, ब्रह्मानंद गजभिए, सविता मंडावी, पोखन सिन्हा, श्याम कुमारी मरकाम एवं अन्य कर्मचारी संघो से पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button