Kanker: 9 किशोरियां और 2 नाबालिग लड़कों को कांकेर लेकर पहुंची टीम, दलाल ने आमाबेड़ा, लोहत्तर और तरानंदुल से फंसाकर ले गया था तमिलनाडू, परिजनों को सौंपे गए बच्चे

विनोद साहू @कांकेर। जिले के आमाबेड़ा, लोहत्तर और तरानंदुल से 9 किशोरियां और 2 नाबालिग लड़के दलालों के फेंके जाल में फंसकर तमिलनाडु चले गए। दलाल इन बच्चों को सेलम जिले ले गया,जहाँ वहां पे किसी को अंडा उठवाने काम में और किसी को कपड़ो के फैक्टरी में और किसी को रेलवे स्टेशन में काम मे रखा गया।
Ambikapur: शराब दुकानों के करीब अब नही चलेंगे अघोषित चखना सेंटर, प्रशासन ने की सख्ती, हटाये गए दुकान
रेलवे स्टेशन में किशोरीओ को काम करता देख वहां के रेलवे स्टेशन के पुलिस को संदेह हुआ, जिस पर उन्होंने बच्चों का पीछा कर उन्हें रोक लिया और पूछताछ की। जिसमें बच्चों ने काम के सिलसिले में छतीसगढ़ से आना बताया। रेलवे पुलिस ने बच्चों को सेलम जिला प्रशासन को सौंप दिया था।
सेलम प्रशासन ने कांकेर प्रशासन से सम्पर्क साधकर बच्चों के द्वारा बताए गए अपने घर के पतों की पुष्टि करवाई। जिसके बाद आज सेलम से 8 सदस्यीय टीम बच्चों को कांकेर लेकर पहुचीं है। बच्चों की काउंसलिंग जिले के अधिकरियों के द्वारा की जा रही है, जिसके बाद बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।