कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: गुरुवार की रात आंधी ने जिस गांव को सबसे अधिक किया प्रभावित, आज पहुंचे विधायक, सूखा राशन वितरण

देबाशीष बिस्वास@कांकेर। (Kanker) जिले में  गुरूवार की रात आई आंधी से पखांजुर इलाके में सबसे अधिक प्रभावित ग्राम पंचायत देवपुर के ग्रामीणों से आज क्षेत्र के विधायक अनूप नाग ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही प्रभावित प्रत्येक गांव में पहुंचे वहां के ग्रामीणों को आपदा राशि सहित सूखा राशन का वितरण किया। इस आंधी से क्षेत्र के दो सौ से अधिक घरों को नुकसान हुआ है साथ ही गाज गिरने,से दो जन हानि के साथ साथ पशुओं की भी मौत हुई है ऐसे पीड़ित परिवार के लोगों को भी आज सहायता राशि का चैक वितरण किया गया।

गौरतलब है कि गुरुवार को देर रात अचानक से तेज आंधी तूफान के चलते ग्राम पंचायत देवपुर के तीन गांवों में जमकर कोहराम मचाया था।जिससे दो सौ से अधिक घरो के छप्पर उड़ गए साथ ही कई ग्रामीणों को बेघर होना पड़ा और कई ग्रामीण घायल भी हुए।जिसकी जानकारी होने के बाद आज विधायक अनूप नाग प्रभावित इलाकों में पीड़ितो से मिलकर 190 पीड़ित परिवारों को 33 लाख 34 हजार 500 सौ रुपए की राहत राशि चेक के माध्यम से वितरण किया एव सूखा राशन भी वितरण किया गया साथ ही उनके हर परिस्थितियो में मदद करने का आश्वासन दिया गया।48 घंटे में इतनी बड़ी राहत राशि वितरण करना पखांजूर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक रहा जबकि आज तक किसी भी सरकार ने इतनी बड़ी राहत का वितरण आंधी तूफान से पीड़ितों को नहीं दी है, देवपुर पंचायत के तीनों गांव के लोगों के विधायक अनुप नाग को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button