कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: तेंदूपत्ता संग्राहकों ने नगद भुगतान को बताया जनकल्याणकारी, विधायक ने भुगतान की मांग को किया पूरा

संजय साहा@कांकेर। (Kanker) पखांजुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा ने तेंदूपत्ता संग्राहकों ने नगद भुगतान के फैसले को जनकल्याणकारी बताया। बीते कुछ हफ्तों से परलकोट क्षेत्रवासी अंतागढ़ विधायक अनुप नाग से तेंदूपत्ता संग्राहकों के नगद भुगतान की मांग कर रहे थे।

(Kanker)इस मामले में विधायक अनुप नाग की संवेदनशीलता से मुख्यमंत्री ने जनता की मांग को स्वीकार किया। पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी परलकोट क्षेत्र के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों और सभी तेंदू पत्ता संग्राहकों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अंतागढ़ विधायक अनुप नाग का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया है। इस समय जब कोरोना के चलते लोगो का काम काज बंद है। (Kanker)तब यह फैसला जनकल्याणकारी के साथ साथ इस कोरोना काल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था, तेंदूपत्ता संग्राहकों और गरीबों के किए वरदान साबित होने जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button