कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: बिना सूचना छुट्टी पर जाना शिक्षकों को पड़ा महंगा, कलेक्टर ने दो स्कूलों के 2 शिक्षकों को किया निलंबित, जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता

विनोद साहू@कांकेर। कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा कांकेर विकासखण्ड के दो स्कूलों के 2 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। पहला निलंबन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नाथियानवागांव में पदस्थ शिक्षक (एलबी) फहिमा खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

उल्लेखनीय है कि कांकेर के अनुविभागीय अधिकारी डॉ. कल्पना ध्रुव द्वारा आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नाथियानवागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  जिसमें शिक्षक एलबी फहिमा खान अपने कर्तव्य से बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाई गई। जिसके कारण कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा उन्हे तत्काल से निलंबित किया गया है। उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर नियत की गई है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी

Kanker: जवान की निर्मम हत्या, मेले में ग्रामीण वेशभूषा पहनकर पहुंचे माओवादी, गोली और धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

सहायक शिक्षक निलंबित

विकासखण्ड कांकेर के प्राथमिक शाला साल्हेभाट में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी जगाराम कावड़े 13 फरवरी 2020 से बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर निर्धारित की गई है। इस अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Related Articles

Back to top button