कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: अचानक घर में आग लगते ही फटे 2 सिलेंडर, सामान जलकर हुआ खाक….फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी

कांकेर। जिले के थाना क्षेत्र के सिदेसर गांव में घर में आग लग गई. आग लगते ही घर में रखे 2 सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. घटना में पूरा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है.
जहां विमल जैन के घर तड़के सुबह आग लग गई. आग लगने के बाद घर में रखे दो गैस सिलेंडर भी फट गए. जिसके बाद जोरदार धमाके के साथ आग की लपटें भी तेज हो गई. आग पूरे घर में फैल गई. घर से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा. आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर घर में मौजूद लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है.