देश - विदेश

यशोभूमि में कारीगरों से मिले PM मोदी; साथ बैठे, सुनी उनके हुनर की हर कहानी

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में स्थित यशोभूमि परिसर एक अनोखा कनवेंशन सेंटर है. इसमें छोटी-बड़ी बैठकें, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, प्रदर्शनियां, ट्रेड फेयर, फिल्म शोज, प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि का आयोजन किया जा सकता है. इसके अंदर 11 कनवेंशन सेंटर हैं और 11 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. अपने जन्म दिन पर पीएम मोदी ने इसे देश को समर्पित किया है

कनवेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी के अंदर गए. यहां उन्होंने बारी-बारी से हरेक हस्तशिल्प कला को गौर से देखा. साथ ही कारीगरों के पास जाकर उनकी कला के हुनर, उसकी परंपरा, रिवाज, उनके परिवार और कारोबार को लेकर विस्तार से उनसे बातचीत की.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक-एक कर कई कारीगरों से उनके परंपरागत व्यवसाय के बारे में उन्हीं की जुबान में उनकी कहानी सुनी. कारीगर जिस वक्त अपनी कहानी सुना रहे थे, उस वक्त प्रधानमंत्री बड़े ही मनोयोग और सम्मान के साथ उन कारीगरों की एक-एक बात को गौर से सुन रहे थे.

Related Articles

Back to top button