कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: एसपी ने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, पुलिस को दिये निर्देश….पढ़िए

संजय साहा@कांकेर। (Kanker) एसपी एमआर आहिरे ने पखांजूर क्षेत्र का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक ने कांकेर जिले और महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती थानों के अंतर्गत आने वाले चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। तैनात पुलिस टीम को दूसरे राज्य से आने वालों पर सतत निगरानी रखने के आदेश दिये।
(Kanker) पुलिस अधीक्षक ने पखांजूर अनुभाग के एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारियों को थाना में लंबित अपराधीक प्रकरण के निराकरण हेतु तथा कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्देशित किया। नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रखने के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर, एवं समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। (Kanker) साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण बचाव हेतु सभी को वैक्सीन लगवाने एसपी ने प्रेरित किया।