कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: जब सरपंच बनी चरवाहा….

विनोद साहू@कांकेर। नरहरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसमुंडी गौठान में नरवा, घुरवा,बाड़ी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौमाता मवेशी के लिए प्रत्येक पंचायत में गौठान का निर्माण किया गया है गौठान में पशुओं के लिए चारा-पानी की व्यवस्था की गई है एवं शासन द्वारा प्रत्येक गौठान में चरवाहा रखने का आदेश जारी किया गया है! ग्राम पंचायत भैंसमुंडी मैं कई बार ग्राम सभा का आयोजन किया गया परंतु चरवाहा के लिए कोई ग्रामीण तैयार नहीं हुआ चरवाहा नहीं मिलने पर यह बीड़ा ग्राम पंचायत भैंसमुड़ी सरपंच अमीना वट्टी खुद अपने कंधों पर उठाया है प्रतिदिन सुबह गौ माता एवं मवेशी को सरपंच द्वारा गौठान तक खुद चरवाहा बनकर चराने के लिए मवेशियों को ले जाती हैं।

इस संबंध में सरपंच अमीना वट्टी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां गौ माता के लिए शासन द्वारा गौठान का निर्माण किया गया है गोठान मैं गौ माता के लिए चारा पानी का व्यवस्था किया गया है गांव में चरवाहा नहीं मिलने के चलते मुझे खुद यह बीड़ा उठाना पड़ रहा है गौ माता का सेवा हम सब को करना चाहिए!

Related Articles

Back to top button