देश - विदेश

जी20 ग्रुप बना G21, अफ्रीकन यूनियन को मिली स्‍थाई सदस्‍यता

नई दिल्ली। G20 से बड़ी खबर आ रही है. सदस्य देशों ने मिलकर अफ्रीकन यूनियन को परमानेंट मेंबर बनाने का फैसला किया है. अफ्रीकन यूनियन में कुल 55 सदस्य देश हैं.अब जी20 अपग्रेड होकर G21 बन गया और कुल 21 स्थाई सदस्य हो गए.

पीएम मोदी ने कहा कि यह समिट सबका साथ, सबका विकास का प्रतीक है. 

अफ्रीकन यूनियन प्रमुख को स्थाई सदस्य बनाया गया

प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिलकर अफ्रिकन यूनियन के प्रमुख President Azali Assoumani का स्वागत किया. समिट के शुरू होने पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं अफ्रिकन यूनियन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव सामने रखता हूं. मुझे भरोसा है कि सभी सदस्य देश इससे इत्तेफाक रखेंगे. 

जानिए PM मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिलकर अफ्रिकन यूनियन के प्रमुख President Azali Assoumani का स्वागत किया. समिट के शुरू होने पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं अफ्रिकन यूनियन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव सामने रखता हूं. मुझे भरोसा है कि सभी सदस्य देश इससे इत्तेफाक रखेंगे. सदस्य देशों की अनुमति के साथ मैं अफ्रियन यूनियन के प्रमुख को शामिल होने के लिए स्वागत करता हूं.

Related Articles

Back to top button