कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: आफत की बारिश, प्रभारी की लापरवाही से भीगे धान, अब जल्दबाजी में ढक रहे त्रिपाल

देवाशीष विस्वास @कांकेर। जिले के बांदे लैपम्स के अंतर्गत बांदे संग्रहण केंद्र में रखे धान प्रभारी की लापरवाही से भीग गए हैं। पिछले 2 दिनों से मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने बारिश होने की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है। पर बांदे फड़ प्रभारी की लापरवाही सामने आ ही गया। नियमतः खरीदी की गई धान का स्टैक लगाकर उसे त्रिपाल से ढके रखना है पर ऐसा नहीं किया गया। जिसका खामियाजा शासन को भुगतना पड़ सकता है।

 मौसम की खराबी को देखकर भी अनदेखी की गई। जिसके चलते रात को आए अचानक बारिश से संग्रहण केंद्र में खुले में रखे धान भीग गए। जिसे छिपाने के लिए फड़ प्रभारी द्वारा सुबह लेवल लगाकर त्रिपाल से ढकने लगे। जिसे आप खुद देख सकते हैं।  

Related Articles

Back to top button