विनोद साहू@कांकेर। बांदे पुलिस का सट्टेबाजी के विरुद्ध महाअभियान जारी है। आईपीएल ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 3500 रुपए नगदी रकम सहित कुल 4 मोबाईल, 1 लैपटॉप, 1 मोटरसायकल, 4 एटीएम,01 जियो वाईफाई,एक मोटर साइकल सत्ता पट्टी पेन सभी आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजु मंडल ग्राम गौतमपुर, नारायण मंडल, जयराम नगर, राम मंडल ग्राम जिला कांकेर के निवासी है।
आरोपियों से जप्त मोबाइल, लैपटॉप में राजू मंडल ऑनलाइन एप और ऑन लाईन आईडी के माध्य्म से आईपीएल सट्टा का 2,45,621.00 रुपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क)जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।