Kanker: पुलिस एव बीएसएफ के जवानों ने किया नक्सली स्मारक ध्वस्त, सर्चिंग के दौरान कार्यवाही

देवाशीष विस्वास@पखांजूर। (Kanker) जिले में बीएसएफ व पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। सर्चिग के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की। तड़वायली महाराष्ट्र सिमा में स्मारक बनाया था। 132 बटालियन एवं पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई है। (Kanker) छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का मामला है।

Exit mobile version