कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: सर्व किसान संघ का एक दिवसीय धरना, विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

देवाशीष विस्वास@पखांजूर। (Kanker) सर्व किसान संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। धान 3500रु मक्का 2500रु समर्थन मूल्य जैसे विभिन्न मांग को लेकर धरना दे रहे। हजारो की संख्या में किसान धरना में शामिल हुए। (Kanker) पखांजूर के मरोड़ा में किसानों का प्रदर्शन जारी।