कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: घुटने के बल पेड़ से लटकती मिली नवविवाहिता की लाश, ग्रामीणों का आरोप- ससुरालवाले करते थे तंग, यह खुदकुशी नही बल्कि हत्या है

देवाशीष विस्वास@पखांजुर। (Kanker) जिले के पंखाजूर के परतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नवविवाहिता की लाश संदिग्ध हालात में घुटने के बल पेड़ से लटकती हुई मिली। ग्रामीण एवं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के ससुरालवाले उसको रोज प्रताड़ित करते थे. आत्महत्या के एक दिन पहले भी मृतिका के साथ ससुरालवालों ने मारपीट की थी।
(Kanker) आज चंदनपुर गांव के पीछे पहाड़ी पर एक छोटे से पेड़ पर घूटने के बल शव लटकता मिला। ग्रामीणों की आरोप हैं कि महिला को मार कर पेड़ पर लटकाया गया है। इसलिए लाश घुटने के बल लटक रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका गर्भवती थी। यह मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच में जुटी है।