कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: नक्सलियों ने ग्रामीणों से पूछा इसका क्या किया जाए, तो ग्रामीणों ने कहा- गद्दार की मौत ही सजा, जनअदालत में गला रेतकर नक्सलियों ने की अपने साथी की हत्या

कांकेर। ( Kanker) नक्सलियों ने अपने साथी पर मुखबिर का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया। माओवादियों ने जन अदालत लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों के सामने गला रेतकर हत्या की है। लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

जानकारी के मुताबिक ( Kanker) मारे गए नक्सली पर हत्या, लूट, आगजनी जैसे 8 से ज्यादा मामले दर्ज है। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित इलाके गट्टाकाल गांव में गुरुवार को माओवादियों ने जनअदालत लगाई। जिसमें 3 गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए। ग्रामीणों के सामने ही नक्सलियों ने अपने साथी दिनेश नुरेटी को रस्सी से बांध रखा था। ( Kanker) नक्सलियों ने ग्रामीणों से कहा कि, यह पुलिस के साथ मिल गया है। हमारी खबरें पुलिस को देता है, इसका क्या किया जाए। इस बात पर सभी ग्रामीणों ने कहा कि, गद्दार की मौत ही सजा है।

Raipur पहुंची डी पुरंदेश्वरी, भाजपा की दीपावली मिलन समारोह में होगी शामिल, मुख्यमंत्री के बयान पर किया पलटवार, कहा- यह वक्त बताएगा कि कौन स्ट्रांग है और कौन कमजोर

हत्या के बाद शव को भेजा गांव

नक्सलियों ने ग्रामीणों के सामने ही गला रेतकर हत्या कर दी। फिर शव को सुबह उसके गांव भेज दिया। जिसके बाद शव घर पहुंचा। इन सबके बीच गांव में तनाव का माहौल है। अंदरुनी गांव और नक्सल गढ़ होने के चलते कोई भी रिस्क नहीं लेना चाह रहा है। फिलहाल अभी तक नक्सलियों की ओर से भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button