कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: विधायक अनुप नाग ने कार्यकर्ताओं के साथ की वर्चुअल बैठक, दिये निर्देश

संजय साहा@कांकेर। (Kanker) राजीव गांधी की शहादत दिवस पर की जाने वाली सेवा कार्यों एवं वैक्सीनेशन के लिए लोगो को जागरूक करने पर आज चर्चा की गई। अंतागढ़ के विधायक अनुप नाग की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजित की गई।

जिसमें अंतागढ़ विधानसभा के सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस सहित हर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए ।

इस वर्चुअल मीटिंग का उद्देश्य भारतीय संचार क्रांति के जनक एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे प्रदेश सहित हर ब्लॉक में शहादत दिवस मनाए जाने एवं लोगो को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के संबंध में है। जहां विधायक अनुप नाग  ने सभी को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए राजीव गांधी की शहादत दिवस पर जरूरतमंदों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इस कोरोनाकाल में किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त भुगतान करने संबंधित जानकारी और उससे किसानों को होने वाले प्रत्यक्ष लाभ के बारे में अवगत कराया। नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक जागरूक करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए ।

आज की इस वर्चुअल मीटिंग में विधायक अनुप नाग जी के साथ साथ वरिष्ठ कांग्रेसी बसंत यादव, मुकेश ठक्कर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा,  अंतागढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, आमाबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर मरकाम, कोयलीबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रवण यादव, दिलीप बघेल, विश्राम गावड़े, शेख शरीफ कुरैशी, जगदीश साहा, विकास मंडल, अनीस खान, स्वपन चक्रवर्ती, संजय कीर्तनिया, कपिल दीक्षित, प्रणव मंडल, तरुण हालदार, तोमेश जोशी, निहार सरकार, कमलेश मंडल, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, बिस्वजीत सरकार, हरिदास समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता, जनपद सदस्य, सरपंच गण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button