कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज और विक्रम मंडावी पद से दे इस्तीफा, माओवादियों ने फेके पर्चे पर गढ़चिरौली मुठभेड़ का किया जिक्र

संजय साहा@कांकेर। (Kanker) पखांजुर में नक्सलियों ने संगम चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक पर्चे फेंके हैं। पर्चें में मंत्री कवासी लखमा , सांसद दीपक बैज, विक्रम मंडावी के फोटो सहित पर्चे फेककर इस्तीफे की मांग की है. पर्चे में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 13 कार्यकर्ताओ को मुठभेड़ के नाम से नरसंहार की निंदा की   है,साथ ही भाजपा,शिवसेना,कांग्रेस साठगांठ होकर माओवादी उन्मूलन के नाम पर कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या का विरोध भी किया है। बस्तर में आदिवासियों के नरसंहार पर दोषी पुलिस के आला अधिकारी के विजय कुमार,अशोक जुनेजा,पी सुंदरराज,केएल ध्रुव,कोमलचन कश्यप को पद से बर्खास्त कर सजा देने की बात भी की भी पर्चे में की गई है ,पर्चे में उत्त्तर बस्तर डिविजनल कमेटी माकपा(माओवादी)द्वारा फेके गए हैं।पखांजुर थाना क्षेत्र का मामला है।

Related Articles

Back to top button