कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: आंधी-तूफान से उजड़ा कई लोगों का आशियाना, बिजली भी बाधित, विधायक ने दिया आश्वासन

देबाशीष बिस्वास@कांकेर। (Kanker) तेज आंधी तूफान से कांकेर जिले के पखांजूर ब्लॉक के देवपुर पंचायत के 3 गांव के लगभग 200 आशियाना टूट गया है। देवपुर पंचायत के तीन गांवों में सबसे आँधी का सबसे अधिक असर देखने को मिला। पिछली रात से ही इन तीनों गांव में बिजली सेवा भी बाधित हैं।बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार खम्बे एवं तार लगाने का काम कर रहे हैं।

इस समय पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज साहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच पहुचे एवं तीनो गांव के ग्रामीणों की समस्या की जानकारी ली एवं अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनुप नाग से फोन से संपर्क कर परिस्थितियों की जानकारी दी।

विधायक अनुप नाग कल देवपुर पंचायत के प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लोगों से मिलने आने की बात कही एवं तत्काल ग्रामीणों को मुआवजा राशि देने की बात कहीं। वहीं आपदा में घायल एक व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।इस आपदा में आकाशीय बिजली गिरने से एवं गाय की भी मौत हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button