Uncategorized
Kanker: कलयुगी बेटे ने मां पर चाकू से किया वार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
संजय साहा@कांकेर। (Kanker) मां पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (Kanker) घटना थाना नारायणपुर क्षेत्रानतर्गत डीएनके कालोनी का है। 11 मई को आरोपी पीलेश मांझी अपनी मां तिजई मांझी से गांजा पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन मां ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद तैश में आकर आरोपी बेटे ने मां पर चाकू से वार कर दिया। जिसे इलाज के लिए नारायणपुर अस्पताल में लेकर गए। (Kanker) लेकिन स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे तत्काल जगदलपुर रेफर किया गया।
इधर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को पकड़ लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।