कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: SSB कैंप के पास IED ब्लास्ट, एक के बाद एक धमाके से मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

कांकेर। (Kanker) जिले के बैहासालेभाट में एक के बाद एक दो सीरियल आईईडी ब्लास्ट हुए हैं. पहला ब्लास्ट सेंदरी बाहर नाला और दूसरा सूखा नाला के पास हुआ है. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. नक्सलियों ने ब्लास्ट की घटना को SSB कैंप के पास दिया है.
(Kanker) वहीं IED ब्लास्ट की जानकारी आर्मी के आला अधिकारियों को मिल गई है. मौके का मुआयना करने के लिए एसडीओपी समेत एसएसबी अधिकारी रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक रावघाट परियोजना के तहत रेलवे ट्रैक निर्माण के सुरक्षा में जवान तैनात हैं.