कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: रोजाना पति करता था झगड़ा और मारपीट, परेशान होकर 5 माह की गर्भवती पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, आरोपी पति गिरफ्तार

देवाशीष विस्वास@पखांजूर। (Kanker) पति से प्रताड़ित 5 माह की गर्भवती पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रोजाना पति के साथ झगड़ा मारपीट से परेशान होकर पत्नी ने फांसी लगा ली। बता दें कि 3 दिसंबर को घर के पीछे जंगल मे घुटने के बल एक टहनियों से लटकती महिला की लाश मिली थी।
(Kanker)पुलिस की जांच में पति आरोपी निकला। पत्नी की आत्महत्या के बाद से आरोपी पति फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला परतारपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर का है।