Kanker: घर का रास्ता भूल जाने से भटकते हुए पहुंचा कांकेर, पुलिस ने गुम इंसान को परिजनों से मिलवाया. चेहरे पर दिखी खुशी
देवाशीष विस्वास @पखांजुर। विगत दिनों अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति घूमते हुए मिलने पर परलकोट क्षेत्र के PV 64 श्रीपुर के ग्रामीणों द्वारा उसे पकड़ कर थाना लाया गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम लखन हय्या आत्राम पिता लखन आत्राम उम्र 41 वर्ष, ग्राम दारोडा, थाना बाड़मेरजिला वर्धा का होना बताया। घर का रास्ता भूल जाने से भटकते-भटकते इस क्षेत्र में पहुंच गया। जो मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था।
तथा बातचीत के दौरान इधर- उधर की बातें कर रहा था। थाना बाड़नेर से फोन में चर्चा कर लखन हय्याआत्राम के बारे में पता करने पर उक्त व्यक्ति का थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की जानकारी मिली।
तब उन्हें लखन हयया आत्राम को ले जाने एवं उनके परिजनों को सूचित किया गया। आज लखन हयया आत्राम की पत्नी रत्नानकला व उनके परिजन थाना उपस्थित आने पर थाना वाडनेर के गुम इंसान लखन हयया आत्राम को सुरक्षित, स्वस्थ हालत में उन्हें सुपुर्द किया गया।
गुम इंसान लखन हयया आत्राम अपने परिजनों से मिलकर बेहद खुश था, उनके परिजनों द्वारा पुलिस की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखकर छत्तीसगढ़ पुलिस की सराहना की गई। थाना क्षेत्र की नक्सली संवेदनशीलता सविता को ध्यान में रखकर कार्य करते हुए दीगर प्रांत की गुम इंसान को उनके परिजनों को मिलाने में थाना प्रभारी परतापुर SI राजेश कुमार राठोर एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।