Uncategorized
Kanker: प्लांटेशन में लगी आग, वन विभाग से 2 किलोमीटर दूर, मगर अधिकारी कर्मचारी बेखबर, करोड़ों की लकड़ी हुई स्वाहा
देवाशीष विस्वास@पखांजूर। (Kanker) करोड़ों के इमारती प्लांटेशन में आग लग गई है। इस आग में करोड़ों की लकड़ी जलकर राख हो गई। जहां आग लगी है उससे 2 किलोमीटर की दूरी पर वन विभाग का दफ्तर है। लेकिन अधिकारी बेखबर है। (Kanker) वन परिक्षेत्र में 10 हजार के करीब इमारती लकड़ियों का प्लांटेशन किया गया है। (Kanker) वन विभाग अधिकारी कर्मचारी अबतक नहीं पहुंचे। मामला वन परिक्षेत्र पश्चिम का है।