ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कांकेर मुठभेड़: 3 नक्सली ढेर, बड़े ईनामियों के शव बरामद

कांकेर। कांकेर के ग्राम छिंदखड़क के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में 28 सितंबर 2025 को डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तलाशी के दौरान दो पुरुष और एक महिला माओवादी के शव बरामद किए गए।

घटना में 01 नग SLR, 01 नग .303 राइफल, 01 नग 12 बोर बंदूक और अन्य नक्सल सामग्री भी जब्त की गई। प्राथमिक पहचान के अनुसार मारे गए माओवादियों में सरवन मडकम (उर्फ विश्वनाथ/बुधराम पुनेम) जो सीतानदी/रावस समन्वय एरिया कमेटी के ACM थे और उन पर 8 लाख रुपए का ईनाम था; राजेश (उर्फ राकेश हेमला), नगरी एरिया कमेटी/गोबरा L.O.S कमांडर, जिन पर 5 लाख रुपए का ईनाम था; तथा बसंती कुंजाम (उर्फ हिडमें), समन्वय/प्रोटेक्शन टीम की सदस्य, जिन पर 1 लाख रुपए का ईनाम था।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज अमित तुकाराम कांबले, उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलिसेला व अन्य पुलिस व बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि बस्तर में कठिन भौगोलिक व मौसमी हालात के बावजूद सुरक्षा बल जनजीवन और संपत्ति की सुरक्षा के प्रति समर्पित हैं और माओवादी काडरों से अपील की है, कि वे हिंसा त्यागकर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में लौटें, अन्यथा उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे।

Related Articles

Back to top button