प्रसेनजीत साहा@पखांजूर। (Kanker) जिला पुलिस द्वारा पखांजूर के मेडिकल दुकानों की पड़ताल की गई । लंबे अरसे से सूचना मिल रही थी कि इन दिनों नशेडियों ने नशे के लिए कफ सिरप और नींद की दवाइयों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
(Kanker) जिसके रोकथाम के लिए थाना पखांजूर पुलिस ने दल बल सहित पखांजूर के मेडिकल स्टोरों में जाकर कफ सिरप एवं नशा से संबंधित दवाइयों की जांच की।
एसपी के निर्देश पर चल रहा अभियान
(Kanker) समाज को नशे से बचाने के लिए तथा क्षेत्र को नशामुक्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है।
Ambikapur: अभी-अभी पूर्व जिला पंचायत सदस्य का निधन, कोरोना से थी संक्रमित, पार्टी में शोक की लहर
पुलिस द्वारा मेडिकल दुकान संचालकों को समझाइश दिया गया। वे लोग रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के प्रिस्क्रिप्शन पर्ची के बगैर कफ सिरफ़ एवं नशा से संबंधित दवाइयों किसी को भी नहीं दें।
यदि कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में दवाईयों का क्रय बिना चिकिसक के प्रिस्क्रिप्शन के करता है। तो इसकी सूचना पुलिस को आवश्यक रूप से देने के सबंध में सभी मेडिकल दुकान संचालक को अवगत कराया गया।