Uncategorized

Kanker: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, विधायक कार्यालय के सामने दिया धरना

पंखाजूर। कांकेर (Kanker) के पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा आज विधायक कार्यालय के सामने समर्थकों व पदाधिकारियों के साथ धरना दिया । कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए पदाधिकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

पंकज साहा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति और अनिर्णय की स्थिति के कारण प्रदेश सहित देश मे महंगाई अपने चरम पर है। नए वितीय वर्ष में घरेलू सकल उत्पाद अपने 20 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।

बेरोजगारी बढ़ी हुई है। बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने रोजगार के अवसर भी खत्म कर दिया है। इसके चलते बेकारी बढ़ती ही जा रही है। खाद्य तेल और रसोई गैस इस सदी के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। तेल आम लोगों की पहुंच से दूर होतेे जा रहा है। महंगाई इतनी अधिक है कि लोगों की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है। इंटरनेट मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा ने कहा कि देश के 135 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।

पेट्रोल की कीमतें 12.5 फीसद बढ़कर 10.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 15.4 फीसद बढ़कर 11.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही पेट्रोल में 58 प्रतिशत और डीजल की कीमतों में 52 प्रतिशत कर केंद्र वसूल रही है। जिसमे कटौती की संभावना नहीं दिखती।

और वही जो रसोई गैस कांग्रेस शासन में 400 रूपए में मिलता था आज वही रसोई गैस 900 रुपयों से भी अधिक कीमत में लोगों को मिल रहा है। इस महंगाई से गरीब, मध्यम वर्गीय परिवारों की हालत बहुत ही बुरी हो चुकी है ।

Related Articles

Back to top button