प्रसेनजीत साहा@पखांजूर। (Kanker) जिले में आज पैसों की लालच में सगे भाई, पत्नी और भतीजे ने उन्हें बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया है।
एक बुजुर्ग व्यक्ति को पैसे की लालच में उसके सगे भाई, पत्नी और भतीजे ने बुरी तरह पीटा घायल व्यक्ति के द्वारा बताया जा रहा है कि वह 2016 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच भिलाई से रिटायरमेंट हुए। उसके बाद रिटायरमेंट के समय जीवनभर की जमा पूंजी उस व्यक्ति को मिली ।
पैसों पर थी नजर
उसके भाई के परिवार के लोगों की नजर उस एक मुस्त मिली हुई उनकी जीवन की पूंजी पर रही । लगभग 2 वर्ष से घायल व्यक्ति के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे । साथ ही साथ झगड़ा गाली गलौज करना जारी रहा । लेकिन आज रिश्तो को शर्मसार करते हुए भाई के परिवार के सदस्यों के द्वारा छोटे भाई को 50 लाख रुपए की मांग की गई । ना देने की अवस्था में भाई निताई व्यापारी, पत्नी कमला व्यापारी और दोनों बेटे नवीन व्यापारी, मृणाल व्यापारी उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर के छोटे भाई को लकड़ी डंडे से बुरी तरह मारा ।
Corona News: प्रदेश में आज मिले 3450 नए केस, 19 संक्रमितों की मौत, 35 हजार पार एक्टिव केस
बड़े भाई ने बचायी जान
इसके बाद घायल व्यक्ति के बड़े भाई ने उनकी जान बचायी और स्वयं उसे अस्पताल उपचार के लिए लेकर आये । उपचार के दौरान घायल व्यक्ति को सिर पर गंभीर चोट आयी है। 7 से 8 टांका सिर पर लगा। घटना की शिकायत पुलिस थाना पखांजूर में की गयी है पुलिस घटने की जांच कर विवेचना में जुटी है ।