छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
भोजन के लिए पेड़ पर चढ़ा भालू…गिरकर हुआ घायल.. जानिए अब कैसी है हालत

कांकेर:- जिले के वन परिक्षेत्र अंतर्गत भालू का एक शावक पेड़ से गिरकर घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि भालू के सिर और पैर में चोट आई है।
बता दे कि भालू भोजन की तलाश में पेड़ पर चढ़ा हुआ था। मामला कांकेर वन परिक्षेत्र की है।