कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: अंतागढ़-नारायणपुर मुख्यमार्ग पर बैनर पोस्टर चस्पा, रावघाट एरिया कमेटी 2 पत्रकार, व्यापारी और बैंक कर्मियों को दी धमकी,जन अदालत में सजा देने की धमकी

कांकेर। जिले में बैनर पोस्टर चस्पा कर नक्सलियों ने 2 पत्रकार, व्यापारी और बैंक कर्मियों को धमकी दी है। नक्सलियों की रावघाट एरिया कमेटी ने अंतागढ़-नारायणपुर मुख्यमार्ग में बैनर-पोस्टर लगाए हैं। जिन्हें पकड़ कर जन अदालत में सजा देने की धमकी दी गई है।

BJP का बवाल दूसरे दिन भी जारी, भाजपा कार्यकर्ताओं को दरी बिछाने से मना किया तो पुलिस से भीड़ गए, फिर से थाने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री

नक्सलियों की रावघाट एरिया कमेटी ने कहा है कि, ICICI बैंक में घोटाले हो रहे हैं। इसका पर्दाफाश करेंगे। बैंक के अधिकारी का घेराव करेंगे। कोंडागांव के एक व्यापारी पर जमीन का सौदा व हड़पने का आरोप लगाया है। साथ ही नक्सलियों ने 2 स्थानीय पत्रकारों पर जन-धन खाता से गरीबों के 1-1 हजार रुपए निकालने का भी आरोप लगाया है। डौंडी से रावघाट तक रेल लाइन बिछाई जा रही है। अंतागढ़ से नारायणपुर तक टाउनशिप बनाया जाएगा। जिसका माओवादी पार्टी खंडन करती है।

Related Articles

Back to top button