कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: हाथों में ‘पोस्टर’ और बीच चौराहे पर ABVP का प्रदर्शन, जानिए क्यों

प्रसेनजीत साहा@कांकेर। (Kanker) आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पखांजुर के द्वारा विगत दिनों पूर्व कोंडागांव जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के ओडागांव में सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता की आत्महत्या का मामले में दुष्कर्मियों पर ठोस क़ानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु पोस्टर पकड़ के सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया।

 (Kanker) अभाविप के नगर मंत्री रोशन बढ़ाई ने कहा कि विगत दिनों पूर्व यह मामला सामने आया। यह घटना दो माह पूर्व की बताई जा रही है। जिसमें स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज ना करना यह साफ प्रतीत होता है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते 2 माह तक गरीब पीड़िता युवती को न्याय नहीं मिल पाया। लेकिन मीडिया के माध्यम से मामला उजागर हुआ।

Dhamtari: मुर्गा लड़ाई पर पैसे का लगा रहे थे दाव, पहुंची पुलिस …फिर….पढ़िए पूरी खबर

(Kanker) प्रदर्शन में रोशन बढ़ाई,नताशा तालुकदार,रेणुका दास,सुष्मिता मजूमदार,सपना विश्वास,मेनका विश्वास,सुमित हालदार,देवाशीष सरकार,राजेश माझी,अभी बर्मन,उत्तम साह,राहुल रॉय,शिलादित्य मंडल,विक्रम मलिक,अंकित,श्याम सुंदर हालदार उपस्तिथ थे।

Ambikapur: प्रशासन के इस फैसले के बाद नवरात्रि पर्व की रौनक पड़ी फीकी, जानिए बैठक की ये बातें

Related Articles

Back to top button