देश - विदेश

UPPSC अध्यक्ष के लापता होने के लगे पोस्टर, ढूंढने पर 50 रुपये इनाम’, अभ्यर्थियों ने आयोग दफ्तर के बाहर पोस्टर चिपकाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग  के लिखाफ UP PCS और RO/ARO के अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन प्रयागराज में स्थित यूपीपीएससी के ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी ‘वन एग्जाम वन शिफ्ट’ लागू करने के साथ नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग कर रहे हैं.

तीसरे दिन भी यूपीपीएससी के चेयरमैन संजय श्रीनेत की ओर से कोई जवाब नहीं आने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रयागराज में स्थित यूपीपीएससी ऑफिस के बाहर चेयरमैन के गुमशुदा का पोस्ट लगा दिए हैं. साथ ही अध्यक्ष को खोजकर लाने वाले को इनाम के तौर पर 50 रुपये देने की बात कही गई है.

दरअसल, यूपीपीएससी ने हाल ही में यूपी पीसीएस परीक्षा और समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की है, जो दिसंबर में आयोजित की जाएगी. आयोग ने परीक्षा शेड्यूल जारी करने के साथ ही जानकारी दी कि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से परीक्षाएं कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और परीक्षा का मूल्यांकन नॉर्मलाइजेशन मेथड से किया जाएगा. इसके बाद से दिल्ली से यूपी तक बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे हैं. 

Related Articles

Back to top button